सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान।A strong farmer for a prosperous India

 

एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान।A strong farmer for a prosperous India


भारतीय कृषि परंपरागत रूप से मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत के किसान आत्म निर्भर हो के खेती किसानी करते हैं यह भारतीय किसान की एक बहुत बड़ी विशेषता है जो हमें मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दृढ़ संकल्प प्रतीत होता है।

एक खुशहाल भारत की कल्पना हमें किसानों की उन्नति से ही संभव हो पाएगी क्योंकि भारतीय जनसंख्या के 70% लोग खेती किसानी द्वारा अपनी आजीविका का निर्वाह करते हैं ।

विकासशील भारत की तरक्की को सुचारू रूप से अग्रसर होने के लिए खेती किसानी को हमें पूरी तरह से भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुरूप संचालित करना होगा। 21वीं सदी के भारतीय किसान एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान बन चुके हैं।

एक खुशहाल भारत के लिए किसानों का नीति निर्धारण

किसानों की नीति निर्धारण अच्छी तरह से कर के ही एक खुशहाल भारत की कल्पना की जा सकती है। देश में किसी भी क्षेत्र में कार्य भारतीय नीति निर्धारण के अनुरूप ही सफल हो पाती है भारतीय नीति निर्धारण में कमी रहने पर उस क्षेत्र की सफलता धीमी हो सकती है। इसी तरह कृषि संबंधित कार्य के भारतीय नीति निर्धारण पूरी तरह से किसानों के हित में होने चाहिए ताकि भारतीय किसान व्यक्तिगत रूप से सफल हो सके और एक खुशहाल भारत की अवधारणा को पूरा कर सकें।


मजबूत किसान की अवधारणा

भारत की सफल कृषि विधि को किसान पूरी तरह से पालन करें और उसे अमल में लाने की कोशिश करें तो भारतीय किसान एक सफल और मजबूत किसान बन सकता है।

भारतीय रासायनिक  कृषि युग का अंत निकट आ चुका है भारत के किसान रासायनिक कृषि के  दुष्परिणाम से पूरी तरह से वाकिफ हो चुके हैं और आज भारतीय कृषि के वैदिक परंपरा ऋषि परंपरा को अपनाने हेतु अग्रसर हो चुके हैं। यह एक अच्छा संकेत है। भारत में कृषि युग की शुरुआत हो चुकी है। जिसे आज पूरी तरह से भारतीय कृषि पद्धति अपनाते हुए विश्व में यह प्रदर्शित करना है। कि भारतीय किसान पूरी तरह से सफल और मजबूत किसान हो चुके हैं।

भारतीय कृषि के सफलता के प्रेरणा स्रोत कौन-कौन है

स्वर्गीय श्री राजू टाईटस जी :भारतीय कृषि के ऋषि पद्धति के प्रमुख प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री राजू टाईटस जी ने जंगली खेती पद्धति कृषि खेती की पद्धति पर उल्लेखनीय काम कर भारत के किसान को जागरूक किया। आज उनके पद चिन्हों पर चलकर श्रीमती रानूू टाइटल, इनकम टैक्स आयुक्त श्री पतंजलि झा, श्री विनय ओझा श्री संदीप गुप्ता भारतीय पायलट, श्री अरविंद जैन और भी विशिष्ट्ट उल्लेखनीय कृषक द्वारा जंगली खेती कृषि खेती का प्रचार प्रसार पूरे भारत में की जा रही है यह पद्धति बिना जुताई की सीडबॉल द्वारा खेती करना रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग किए बिना सफलता पूर्ण खेती किया जाना है।

एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान।A strong farmer for a prosperous India
स्वर्गीय श्री राजू टाइटल

नव युवा किसान श्री आकाश चौरसिया :- भारतीय कृषि में पंच स्तरीय खेती के प्रमुख प्रेरणा स्रोत श्री आकाश चौरसिया बहुुत ही बहुत ठीक कम उम्र में ही पंच स्तरीय बागवानी का सफल मॉडल पूरेे भारत में प्रचार प्रसार कर रहेे हैं इस विधि में भूमि में कंदमूल के साथ छोटे सब्जियों के फसल, मध्यम फलदार  सब्जी और मध्यम बड़े पेड़, इस तरह पूरी भूमि में पांच अलग-अलग प्रकार के पेड़ पौधे का रोपण कर खेती किसानी की जाती है। श्री आकाश चौरसिया केेे मॉडल में बांंस के मचान का प्रयोग कर बेल वर्गीय फसल भी ली जाती है। और पूरी तरह से प्राकृतिक ग्रीन हाउस का प्रयोग कर सफल खेती की जाती है। श्री आकाश चौरसिया द्वारा यूट्यूब सोशल मीडिया केेे माध्यम से लाखों किसानोंं को सेवा प्रदान कर रहे हैं ।

एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान।A strong farmer for a prosperous India
श्री आकाश चौरसिया



सुभाष पालेकर:- सुभाष पालेकर जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग के माध्यम से  किसानी करने के प्रमुख सलाहकार और प्रेरणा स्रोत है। एक देसी गाय के गोबर से 30 एकड़ क्षेत्र में खेती करनेेे के लिए  किसानोंं को प्रोत्साहन करते हैं। भारतीय परंपरा के खेती किसानी में जीवामृत घन जीवामृत को बढ़ावा देते हुुए खेती की सलाह देेे रहे हैं ।

एक खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान।A strong farmer for a prosperous India
श्री सुभाष पालेकर

भारतीय खेती किसानी की परंपरागत खेती को बढ़ावा देते हुए देश भर के किसान अपना एक जन आंदोलन चला चुके हैं देश के मजबूत किसान की अवधारणाएं 21वीं सदी में पूर्ण होने को है।देश पूरी तरह से खेती किसानी में सफलता की ओर अग्रसर हो चुका है।

टिप्पणियाँ

खेती किसानी में बड़े किसान पैसा कैसे कमाते हैं

सफल किसान खेती से कैसे पैसा कमाता है।How a successful farmer earns money from farming.

 सफल किसान खेती से कैसे पैसा कमाता है।How a successful farmer earns money from farming. सीमांत किसान लघु किसान और बड़े किसान खेती किसान करके ही अपना धन अर्जन करता है किंतु कुछ ही किसान सफलता की ओर अग्रसर रहते हैं ऐसा क्यों है कि हर किसान सफल नहीं हो सकता है। किसी भी कार्य को सिद्ध करने हेतु कुछ विशेष विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है यह खेती किसानी में भी लागू होता है खेती किसानी करने के दौरान हमें क्षेत्र की जलवायु, क्षेत्र के जल की उपलब्धता, भूमि की मिट्टी के गुण ,क्षेत्रीय बाजार से संबंधित सही आकलन और खेत को पशु धन से सुरक्षा करने के उपाय आदि कुछ विशेष सावधानी रखनी होती है। खेती की भूमि की उपजाऊ क्षमता क्षमता का सही आकलन खेत के फसल का सही चुनाव समय के अनुसार फसल लेना इस तरह के अनगिनत उपाय एक किसान को करना होता है जो भी किसान उपरोक्त उपाय को अपनाकर खेती किसानी करता है सफलता के झंडे गाड़ सकता है

सब्जी विज्ञान।Vegetable Production । Vegetable Culture

 सब्जी विज्ञान । Vegetable  Production ।  Vegetable Culture  इस विभाग के अन्तर्गत साग-सब्जी उगाने से सम्बन्धित समस्त कृषि क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है । इसे सब्जी उत्पादन या सब्जी उंगाना (Vegetable Production or Vegetable Culture ) भी कहते हैं। ऐसे स्थानों पर जहाँ कि सब्जियाँ उगाई जाती हैं, सब्जी प्रक्षेत्र (Vegetable Farm) या कछवारा कहा जाता है। सब्जियाँ आर्थिक दृष्टिकोण को लेकर उगाई जाती हैं, अतः उनके गुणात्मक और भरपूर उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक एवं आवश्यकताओं का अध्ययन इसी विभाग के अन्तर्गत किया जाता है । भूमि एवं जलवायु के अनुसार उन्नतिशील किस्मों का चुनाव, पौध तैयार करना, रोपण या बोना, उचित समय और मात्रा में खाद, उर्वरक और सिंचाई देना, उचित फसल चक्र (Crop Rotation) अपनाना तथा अन्य कृषि क्रियाएँ ही इस विभाग के विषय हैं । सब्जी उत्पादन में रोग तथा कीट के आक्रमण तथा उत्पादित सब्जियों के विक्रय की समस्या रहती है, इनका हल भी इसी विभाग के अध्ययन से प्राप्त होता है। स्वयं के उपयोग के लिए गृह उद्यानों (Kitchen Gardening ) में सब्जियाँ उगाने की कला एवं तकनीक भी सब्...