पुष्प विज्ञान।Oranamental Horticulture । Landscape Gardening इस विभाग के अन्तर्गत शोभायमान पौधे तथा वृक्षों के उंगाने में आवश्यक कृषि क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। इसे मनाया औधानिकी या अलंकृत औद्यानिकी या अलंकृत बागवानी (Oranamental Horticulture ) एवं दृश्य-भू बागवानी ( Landscape Gardening) आदि नामों से जाना जाता है । ऐसे स्थानों पर जहाँ कि भूमि को सुन्दर पौधों तथा वृक्षों को उगाकर अलंकृत या सजाया जाता है, शोभा उद्यान या अलंकृत उद्यान (Ornamental Garden), पुष्पोद्यान (Flower Garden), पार्क (Park), वाटिका या कुँज (Garden) कहा जाता है। प्रकृति के मनोरम दृश्यों का अनुकरण करना ही इस विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। अतः सुन्दरता प्रदान करने की दृष्टि से पुष्पीय पौधों, झाड़ियों, लताओं तथा वृक्षों का अध्ययन किया जाता है । ऐसी तकनीक जो इनके विकास में आवश्यक है, जैसे पौध रोपण, पौध प्रवर्धन, कटाई-छटाई एवं सधाई, उचित पौधों का चुनाव आदि इसी विभाग के विषय हैं । स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध हो इस दृष्टिकोण से किसी भी स्थान को योजनाबद्ध तरीके से सजाने या सँवारने के लिए योजना और विन्यास अनिवार्य...
सफल किसान खेती करके पैसा अत्याधिक कैसे कमा है लघु किसान सीमांत किसान बड़े किसान अपनी खेती किसानी के दौरान कैसे सफल होते हैं